कई देशों ने एयरपोर्ट पर निगरानी की व्यवस्था शुरू की है जिसमें बुखार व खाँसी-जुकाम से पीड़ितों की जाँच की जा रही है। कई विमान कंपनियों ने मांग में गिरावट को देखते हुए चीन जाने वाली उड़ानों में कटौती की है।
यूएन एजेंसी ने सभी देशों से पुख़्ता तैयारी करने, सक्रिय निगरानी करने, समय रहते मामलों का पता लगाने, मरीजों को अलग रखने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है।
साथ ही संबंधित डेटा तत्काल उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है ताकि इस बीमारी पर काबू पाने के लिए दुनिया को हर तरीके से तैयार किया जा सके।